दिल्ली-एनसीआरदेशराजनीतिराज्य

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में मोदी की विपक्ष को नसीहत

पिछले दस साल में विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा सके नेता

आप पत्थर फेंकते रहो, मैं उनसे भारत के नवनिर्माण की नींव रखता रहूंगा: मोदी
LP Live, New Delhi: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और नसीहत दी कि दस साल भी कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकी। इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं के भाषणों से स्पष्ट है कि विपक्ष ने दशकों तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा कि आप पत्थर फेंकते रहे, वह उनसे भारत के नवनिर्माण की नींव रखते रहेंगे। उन्होने कहा कि विपक्ष की इस हालत के लिए मुख्य रुप से कांग्रेस जिम्मेदार है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधाते हुए कहा कि 10 सालों में विपक्ष का दायित्व भी ढंग से नहीं निभा पाई, जबकि देश को एक अच्छे और मजबूत विपक्ष की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने विपक्षी बेंच की तरफ से उठ रहे सवालों पर राजनीति में परिवारवाद की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसके कारण ही अधीर रंजन चौधरी की यह हालत है, खड़गे इस सदन से उस सदन चले गए और गुलाम नबी आजाद ने तो पार्टी ही छोड़ दी। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ना राजनाथ सिंह की कोई पॉलिटिकल पार्टी है ना अमित शाह की कोई पार्टी है, ये साधारण परिवार से आते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा जब राष्ट्रपति इस नए संसद भवन में हम सभी को संबोधित करने आए और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेनगोल ने पूरे जुलूस का नेतृत्व किया और हम उसके पीछे चल रहे थे। जब हम उस पवित्र क्षण के प्रतिबिंब के साक्षी बनते हैं।नए संसद भवन में भारत की आजादी की इस नई परंपरा से लोकतंत्र का मान बढ़ता है।

भारत मजबूत अर्थव्यवस्था की राह पर
पीएम मोदी ने कहा शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए वह विश्वास से कहते हैं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा और ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा हमारे लक्ष्य कितने बड़े होते हैं, हमारे हौसले कितने बड़े होते हैं वह आज पूरी दुनिया देख रही है। हमारे उत्तर प्रदेश में कहावत कही जाती है ‘9 दिन चले ढाई कोस’ और यह कहावत पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को परिभाषित करती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है।

पीएम मोदी ने इसके बाद अपनी कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने आवास,शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम किए हैं। राम लला भी अपने घर आए हैं। ऐसे में मुझे विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 400+ और भाजपा 370+ रहेगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button