देशमहाराष्ट्र

रश्मि शुक्ला एसएसबी की महानिदेशक नियुक्त

नेपाल व भूटान सीमाओं की रक्षा करता है सशस्त्र सीमा बल

LP Live, New Delhi: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद की गई है।

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एसएसबी के महानिदेशक के रूप में शुक्ला की नियुक्ति को 30 जून 2024 तक मंजूरी दे दी है। यह तिथि उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख भी है। महाराष्ट्र कैडर की 1988 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रश्मि शुक्ला वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अतिरिक्त महानिदेशक हैं। एसएसबी नेपाल और भूटान के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करता है।

चर्चाओं में रही शुक्ला
गौरतलब है कि 1988 बैच और महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला एक तरफ फोन टैपिंग के आरोपों से घिरी रहीं हैं, तो वहीं उन्हें महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा और बेहतरी के प्रति अपने समर्पण के लिए भी जाना जाता है। रश्मि शुक्ला को कई बड़े सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। गैर कानूनी रूप से लोगों के फोन टैप करने के मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को समन भेजा गया था। मुंबई के साइबर विभाग ने यह समन भेजा है। इस समन में 28 अप्रैल को उन्हें हाजिर होने के लिए कहा गया है। भारतीय टेलीग्राफी एक्ट धारा 30 सूचना तकनीकी अधिनियम कलम 43 व 46 के साथ ही ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 05 के अनुसार समन दिया गया है। दरअसल एसआईडी में कार्यकाल के दौरान कुछ मंत्रियों के फोन को गैर कानूनी तरीके से टैप करने का आरोप रश्मि शुक्ला पर थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button