उत्तर प्रदेश
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन

LP Live, Desk: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलाम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने मेदांता अस्पताल में सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें बीमारी के चलते 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एक अक्टूबर की रात को उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। मेदांता के एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा । मुलायम सिंह यादव पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे। मुलायम सिंह यादव के पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नेता जी के निधन की जानकारी दी है।
