उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर समेत कई शहरों में बिन पटाखे मनेगी दीपावली, बढ़ते प्रदूषण पर प्रशासन सख्त
ग्रीन पटाखों पर भी लगा प्रतिबंध, विक्रय के लिए नहीं दिए जा रहे लाइसेंस


मुजफ्फरनगर के एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पटाखों पर पाबंदी संबंधित आदेश प्राप्त हुए हैं। एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने के आशंका जताई गई है। इस कारण मुजफ्फरनगर में आतिशबाजी पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के भी आदेश है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के पटाखे प्रतिबंधित रहने के कारण् हम इस बार पटाखे बेचने की भी अनुमति नहीं दे रहे हैं। इस बार ग्रीन पटाखों पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई पटाखे विक्रय करता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
