
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के तहसील परिसर स्थित सब रजिस्टार कार्यालय की खिडकी उखाडकर चोरों ने कार्यालय में घुसकर सरकारी दस्तावेजों को खंगाला। उसके बाद चोर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को निकालकर अपने साथ ले गए। कार्यालय में चोर किस इरादे से घुसे थे। इस को लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध दिखाई दिए है।
मंगलवार को तहसील परिसर स्थित सब रजिस्टार कार्यालय पर मंगलवार सुबह कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार्यालय के पीछे लगी खिडकी को उखाडा गया है। मामले की सूचना तत्काल खालापार थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यालय खुलवाकर जांच पडताल की। कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेज को उलट पलट किया गया था। पुलिस के अनुसार कार्यालय में रखी अलमारी को भी चोरों ने हाथ नहीं लगाया। हालांकि उस अलमारी में लाखों रुपए की रकम रखी होना बताया गया है। काफी देर तक कार्यालय में सरकारी दस्तावेजों को खंगालने के बाद चोरों कार्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर निकालकर अपने साथ ले गए। थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान का कहना कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। कार्यालय से केवल सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी किया गया था ताकि पुलिस उनकी शिनाख्त न कर सके। अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जा रहा है।
Post Views: 148













Total views : 114532