मुजफ्फरनगर: एमडीए ने चलाया अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर
LP Live, Muzaffarnagar: रामपुर तिराहा के निकट सहारनपुर रोड पर चल रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सोमवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कार्रवाई की । पुलिस टीम के साथ पहुंचे प्राधिकरण के इंजीनियरों ने वहां चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान वहां बैठे रहने वाले प्रोपर्टी डीलर टीम को देखकर भाग गए। करीब 3 घंटे की कार्रवाई में कच्ची कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
नगरे बाहरी हिस्सों में अवैध रूप से चल रही अवैध प्लाटिंग मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के लिए चुनौती बनी हुई है। सोमवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में
पुलिस बल के साथ रामपुर तिराहा स्थित सहारनपुर रोड पर पहुंची। वहां पेट्रोल पंप के पास उन्हें अवैध प्लाटिंग मिली। इस दौरान 18 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा इसके पास ही छह बीघा भूमि पर भी बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही अवैध प्लाटिंग का कार्य चल रहा था, जिसे ध्वस्त किया गया। सहायक अभियंता भरत पाल ने बताया यह बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही कुछ लोग अवैध रूप से कालोनी काट रहे थे, जिन्हें पहले नोटिस दिया गया था। सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान इंजीनियर जयकरण सिंह, राजीव त्यागी, राजीव कोहली, अवनीश गर्ग आदि मौजूद रहे।