उत्तर प्रदेशक्राइमशिक्षा

मुजफ्फरनगर में बेटियों के हुनर से चमका राष्ट्रीय बालिका दिवस

जिला प्रोबेशन विभाग के सहयोग से कई जगह हुए कार्यक्रम, पौधारोपण, क्रीडा प्रतियोगिताएं में लिया बेटियों ने भाग

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस  उत्साह के साथ मना। बेटियों ने अपनी हुनर से इस दिवस को चमका दिया और अधिकारियों की मेहनत सफल की। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटियों का प्रतिभाग कराते हुए निखरी हुई प्रतिभा दिखाई। बेटियों ने  पौधे भी लगाए, जिनका नाम बेटियों के नाम पर रखा गया।

दौड़ और हैंडबाल प्रतियोगिता में दिखी बेटियों की हिम्मत 

जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम की अध्यक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पांचवे दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिसका डीपीओ व उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह  ने हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया। इसमें 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर कुमारी ज्योति, द्वितीय स्थान पर काजल व तृतीय स्थान पर आशी रही। हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम में सपना सिंह, काजल कुमारी, खुशी, साक्षी, प्रियांशी, ज्योति पाल रही। इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सफल बनाने में रेनू रानी भारोत्तोलन प्रशिक्षक, किरण गौतम जूडो कोच, राम कुमार हैंडबाल वरिष्ठ खिलाड़ी, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन कम शिक्षिका बबीता शर्मा ने बालिकाओं राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर बालिकाओं द्वारा भाषण, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओं की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में सुशील कुमार जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, बबीता शर्मा वार्डन, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, शिल्पा सैनी, शहीना आदि का योगदान रहा।

पौधें लगाकर रखा बेटियों का नाम, जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अलमासपुर स्थित पीएस पब्लिक स्कूल में प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण भी हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम, डीएमसी यूनिसेफ तरन्नुम एवं आयुषी अग्रवाल आहार विशेषज्ञ ने बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान अतिथियों ने बालिकाओं से शिक्षा, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण विषय पर संवाद किया गया। तरन्नुम ने बालिकाओं को अच्छी आदतें विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया। आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल ने बालिकाओं से जंक फूड व फास्ट फूड न खाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रतिभाशाली बालिका नन्दिनी, पुष्पा, माही, खुशी, पायल, महक, साक्षी, शगुन, आरुषि, अक्षरा, राधा व अन्य बेटियों ने शानदार गीत प्रस्तुत किए। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में राजकीय वृक्ष अशोक के पौधें लगाये गए है। कार्यक्रम का सफल बनाने में मीनू चौधरी, पिंकी, रश्मि, स्वाति, अनिता, उषा व रितिका का विशेष सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button