महाकुंभ: संगम में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ पार
शनिवार दोपहर तक 71.18 लाख लोगों ने किया स्नान


हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं का बना नया रिकार्ड
LP Live, Prayagraj: यूपी सरकार की अप्रत्याशित व्यवस्था के बीच प्रयागराज महाकुंभ में इस बार कई रिकार्ड बने हैं। शनिवार की दोपहर तक महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ से अधिक अधिक पहुंच गई है और अभी महाकुंभ मेले के समापन में चार दिन बचे हैं। योगी सरकार ने मेले से पहले की गई तैयारियों के नजरिए से महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन महाकुंभ मेला पूरा होने से पहले ही संगम में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक रिकार्ड की चरम सीमा पार कर चुका है।
प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान उस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें संगम में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकार्ड हो रही है। मसलन शनिवार यानि 22 फरवरी को 12 बजे तक एक दिन में 71.18 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार की शाम तक इस महाकुंभ के दौरान 59.31 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके थे। इसमें शनिवार को स्नान करने वालों की संख्या जोड़ दी जाए तो अब तक यह आंकड़ा 60 करोड़ से भी अधिक पहुंच गया है। महाकुंभ में अब तक हवाई यात्रा से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3.32 लाख पहुंची है तो एक नया रिकार्ड है। वहीं महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालु रेल और सड़क मार्ग से भी पहुंच रहे हैं। ट्रेनों में तो श्रद्धालुओं की मारा मारी चल रही है और रेलवे स्टेशनों पर हरेक दिन भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
महाशिवरात्रि को लेकर बड़ी तैयारी
प्रयागराज में महाशिवरात्रि के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पर्व पर जनपद में ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए रणनीति में बदलाव किया गया है। जनपद की ओर आने वाले सात प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के लिए सात वरिष्ठ पुलिस अफसरों को इन मार्गों पर तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर कहा है कि प्रयागराज की ओर आने वाले सात प्रमुख मार्गों पर जाम के रुप में चिन्हित किया गया है। इससे निपटने के लिए इन प्वाइंटों पर पुलिस के सात वरिष्ठ अफसरों को तैनात किया गया है। यह अफसर अपने-अपने रूट की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे और उच्चाधिकारियों से कोऑर्डिनेट कर जनपद में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर शुक्रवार को मेला और प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों संग विस्तृत चर्चा भी की गई है।
