अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

महाकुंभ मेला की सुरक्षा हेतु देशभर से पहुंच रहे हैं फायरफाइटर

महाकुंभ में अभेद सुरक्षा व्यवस्था के किये गये इंतजाम 

LP Live, prayagraj: महाकुम्भ मेला प्रयागराज के मीटिंग हाल में फायर सेफ्टी एंड फायर प्रीवेंशन के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें महाकुम्भ मेला ड्यूटी हेतु आए हुए सभी NFSC के जवानों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुम्भ प्रमोद शर्मा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ राजीव पांडे द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।

नेशनल फायर सर्विस नागपुर के बीई फायर के फाइनल ईयर के 35 स्टूडेंट्स भी नागपुर से महाकुम्भ मेला में अपनी सेवा देने आए है। मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर के इस एकमात्र कॉलेज के अंदर देश भर से चुन कर भारत एवं विदेशो में अग्निशमन एवं आपदा की रोकथाम के लिए भिन्न-भिन्न कंपनियों एवं सरकारी संस्थानों हेतु फायर ऑफिसर्स तैयार किए जाते हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से लैस हुई कुम्भ की सुरक्षा
– 2,750 AI आधारित सीसीटीवी कैमरे और 80 VMD स्क्रीन मेले की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
– 3 जल पुलिस स्टेशन और 18 जल पुलिस कंट्रोल रूम तैनात हैं।
– 50 फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं।
– 4,300 फायर हाइड्रेंट किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button