मुजफ्फरनगर में लगा एजुकेशन फेयर, गाजियाबाद सहित कई बड़े उच्च शिक्षण संस्थानों ने लगाए स्टाल


LP Live, Muzaffarnagar: शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को नई दिशा देने के उद्देश्य से संस्कार फाउंडेशन एवं अपना एडमिशन अड्डा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार का एजुकेशन फेयर लगाया गया। इसमें देश की 10 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एचआरआईटी,आईएमएस यूनीसन, भारती विद्यापीठ, रायत बाहरा ,जीएनआईटी, आदि ने भाग लिया।
एजुकेशन फेयर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एचआरआईटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने की। इस दौरान विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को लैपटॉप, स्मार्टफोन सहित कई आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। उपहार वितरण डा. अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया। एजुकेशन फेयर में परिशिष्ट के शिक्षाविदों व समाजसेवियों में एसडी पब्लिक स्कूल की निदेशक चंचल सक्सेना, प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल, डा. राजेश कुमारी, प्रवेन्द्र दहिया, सघोष आर्य, कुलदीप सीवज, पंकज धीमान, चंद्रवीर सिंह, डा. आर्यन त्यागी, संदीप मलिक, देवव्रत त्यागी, अनिल त्यागी, चारु भारद्वाज आदि ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम की सफलता में वैशाली चौधरी, प्रवेंद्र दहिया और अपना एडमिशन अड्डा की पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक ही छत के नीचे विभिन्न कालेजों से संबंधित जानकारी ली और करियर काउंसलर समृद्धि त्यागी एवं वैशाली चौधरी ने सभी छात्रों को उनके विचारों के स्वरूप करियर की राह तय करने में सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन एमएस गौर और कनक ने किया।
