प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश को दी पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की सौगात
ईटानगर में किया 'डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया


मोदी ने 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन भी किया राष्ट्र को समर्पित
LP Live,Itanagar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। वहीं राज्य में 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए बदलती हुई कार्य संस्कृति का उल्लेख किया। इस हवाई अड्डे का शिलान्यास भी साल 2019 में पीएम मोदी ने ही किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता मिलने के बाद भी लम्बी अवधि के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र को उदासीनता और उपेक्षा का सामना करना पड़ा है। यह अटल बिहारी वाजपेयी की ही सरकार थी जिसने पूर्वोत्तर के लिए एक अलग मंत्रालय का गठन किया था। मंत्रालय की ढीली पड़ी गतिविधियों ने 2014 के बाद विकास का नया अध्याय शुरू किया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के सीमावर्ती गांवों को अंतिम नहीं, बल्कि हमारी सरकार ने देश का पहला गांव मानकर काम किया है। इसके परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर के राज्यों को पर्यटन, व्यापार, टेलीकॉम, टेक्सरटाइल जैसे सेक्टरों में सर्वोच्च प्राथमिकता मिल रही है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि प्रौद्योगिकी हो या कृषि उड़ान, हवाई अड्डा कनेक्टिविटी हो या बंदरगाह कनेक्टिविटी, सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास की प्राथमिकता निर्धारित की है। प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालने के लिए देश के सबसे लंबे पुल, सबसे लंबे रेलमार्ग पुल, रेललाइन कनेक्टिविटी और राजमार्गों के रिकॉर्ड निर्माण करने के उदाहरण दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अपेक्षाओं और आकांक्षाओं का एक नया युग है और आज का कार्यक्रम भारत के नए दृष्टिकोण का एक सटीक उदाहरण है। इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी.डी.मिश्रा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
पूर्वोत्तर में 16 हवाई अड्डे हुए
प्रधानमंत्री ने कहा कि डोनी पोलो हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश के लिए चौथा परिचालित हवाई अड्डा होगा, इससे पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई अड्डों की कुल संख्या 16 हो जाएगी। 1947 से 2014 तक, इस पूर्वोत्तर क्षेत्र में केवल 9 हवाई अड्डे बनाए गए थे, लेकिन पिछले आठ वर्षों की छोटी सी अवधि में ही पूर्वोत्तर में सात हवाई अड्डे बनाए गए हैं। इस हवाई अड्डे के नामकरण को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डोनी’ का अर्थ सूर्य है जबकि ‘पोलो’ का अर्थ है चंद्रमा। प्रधानमंत्री ने सूर्य और चंद्रमा की रोशनी की तुलना राज्य के विकास से करते हुए कहा कि हवाई अड्डे का विकास उतना ही जरूरी है जितना गरीबों का विकास।
अरुणाचल में तेजी से हुआ विकास
अरुणाचल प्रदेश के ढांचागत विकास पर केंद्र सरकार निकट भविष्य में 50,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च करने जा रही है। प्रधानमंत्री ने राज्य के दूर-दराज के इलाकों के साथ उचित संपर्क स्थापित करने पर बल देते हुए कहा कि अरुणाचल में 85 प्रतिशत गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े हुए हैं। वहीं अब यहां के लोग किसी भी अन्य फसल की तरह ही बांस की खेती, कटाई और बिक्री कर सकते हैं। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना, मॉडल एकलव्य स्कूल और अरुणाचल स्टार्टअप नीति के भी सौभाग्य योजना के अलावा अरुणाचल प्रदेश के कई गांवों को आजादी के बाद पहली बार बिजली मिली है।
