पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ
शिष्टाचार भेंट में मोदी व योगी में कई मुद्दो पर हुई चर्चा


LP Live, New Delhi: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल होने से पहले पीएम मोदी से हुई उनकी मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण बताई जा रही है। हालांकि यूपी सरकार इसे एक शिष्टाचार भेंट बता रही है।
यूपी में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल की वर्षगांठ पर 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। सरकार की वर्षगांठ के लिए उपल्ब्धियों को लेकर तैयार की गई एक किताब भी सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट की है। वहीं मंगलवार को पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात में योगी एवं मोदी के बीच यूपी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होने की चर्चा भी है। बताया जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी यूपी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि योगी सरकार ने इस मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करके यह बताने का प्रयास किया है कि 25 मार्च को सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर में वर्षगांठ मनाने की तैयारियां की जा रही है। योगी की मोदी के साथ इस मुलाकात को इसलिए भी खास है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन की शादी में हुए शरीक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी की छोटी बहन के विवाह उपरांत आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित हुए एवं नव दंपति को आशीर्वाद दिया।
