देश

यूपीएससी में चयनितों के लिए सीएम योगी का संदेश जारी

ट्विटर पर सीएम ने लिखा, नेशन फर्स्ट की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान देंगे सभी सफल अभ्यर्थी

LP Live, Desk: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित किया तो विभिन्न जगहों से सफलता का परमच लहराने वालों की सूचनाएं घूमने लगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विवटर हैंडल पर लिखा, यूपीएससी की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी नेशन फर्स्ट’ की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे।

 

ज्ञात है कि फाइनल रिजल्ट में कुल 933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें से 345 जनरल, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 अन्य पिछड़ा वर्ग, 154 एससी और 72 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं। 178 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्‍ट भी तैयार की गई है। आइएएस पदों पर चयन के लिए 180 अभ्यर्थी शार्टलिस्‍ट हुए हैं। आयोग ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। टॉपर्स की टॉप टेन लिस्ट में छह युवतियां और चार युवक हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है। इसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर 2022 में सिविल सेवा परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा 2022 का आयोजन किया था। इसके बाद जनवरी से मई 2023 के बीच पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू हुए थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button