निपुण भारत की बैठक में बीएसए ने लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग में शनिवार को निपुण भारत की बैठक हुई। इसमें बीएसए ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला की अध्यक्षता में हुई निपुण भारत की मासिक बैठक में जिले के स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्य व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने प्रतिभाग किया। बैठक में बीएसए ने सभी ब्लाकों के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन से खंड शिक्षा अधिकारियों के दिशा निर्देशन में समन्वय के साथ निपुण ब्लाक बनाने के लिए लक्ष्य आधारित योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यालयों में कक्षा कक्ष रूपांतरण की प्रगति, शिक्षण योजना के आधार पर कक्षा का संचालन , विद्यालय में सक्रिय लाइब्रेरी, कक्षा एक से तीन तक निपुण लक्ष्यों को फोकस करते हुए क्रियान्वयन संदर्शिकाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन, प्रिंटरिच कक्षाएं और कक्षाओं में गतिविधि आधारित शिक्षण आदि कार्यों के लिए शिक्षकों को सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिए एक सभी निर्देशों को जांचने के लिए आगामी माह में डाटा आधारित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बीएसए ने सभी को अवगत कराया कि निपुण भारत के क्रियान्वयन के लिए सबसे पहले कार्यक्रम की सबसे छोटी इकाई यानि प्रत्येक कक्षा और प्रत्येक विद्यालय बनाना होगा। बैठक में जिला समन्वयक प्रशिक्षण रामेन्द्र, स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्य रश्मि मिश्रा व उषा रानी सहित सभी विकास क्षेत्रों के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मौजूद रहे।