डीएवी कॉलेज में क्विज व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

LP Live, Muzaffarnagar: डीएवी पीजी कॉलेज, मुज़फ़्फरनगर के बायोसाइंस विभाग में 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलने वाले डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अन्तर्गत सांइंस पॉपुलराइजेशन व साइंस एक्सपोजिशन प्रोग्राम में लेक्चर, क्विज, पोस्टर प्रदर्शनी व कल्चरल एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। इस क्रम में 12 नवम्बर को डॉ. नरोत्तम शर्मा व डॉ. अंकिता द्वारा “सेल्यूलर व मोलिक्यूलर टूल्स इन क्लिनिकल रिसर्च एंड डॉयग्नोस्टिक्स“ विषय पर लेक्चर का आयोजन किया गया। 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर विभाग में क्विज व कल्चरल प्रोग्राम्स तथा 15 नवम्बर को पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मैनेजमेन्ट कैमेटी के सचिव डॉ0l. एमके बंसल, प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार, स्वःवित्त प्रभारी राहुल शर्मा, विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू चौहान, प्रो. अमित मलिक (महामंत्री, माँ शाकुम्भरी विवि. शिक्षक संघ), अमरदीप शर्मा सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
