जट मुझेडा, मखियाली सहित कई गांवों में 10 घंटे बंद रहेगी बिजली की सप्लाई


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के कुछ हिस्से सहित भोपा रोड से लगे कुछ गांव मे शक्रवार यानी कल विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। भोपा रोड से लगे गांवों में 10 घंटे से ज्यादा विद्युत आपूर्ति बंद करने के आदेश जारी हुए हैं।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जौली स्थित 132 केवी प्राथमिक उपकेंद्र से 33 केवी औद्योगिक पोषक- 01 पर 33वी ओवरहैड एक्सएलपीई केबिल डालने का कार्य शुक्रवार को दिन भर किया जाएगा। इस कारण सात अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक 33-11 विद्युत उपकेंद्र मखियाली से पोषित होने वाले 11केवी मखियाली, मेघाखेड़ी, धंधेड़ा, जटमुझेडा़, भंडूर व औद्योगिक पोषकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शुक्रवार को 10 घंटे इन गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं होगी, जिस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। विद्युत सप्लाई बंद रहने से कोई परेशानी ना हो इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पहले ही सूचना जारी कर दी है।
—
