दुनिया
कुवैत में रह रहे भारतीय की लगी 45 करोड़ की लॉटरी
LP Live, Desk: कुवैत में रहने वाले प्रवासी भारतीय परमानंद दलीप की 20 मिलियन एईडी (लगभग 45 करोड़ भारतीय रुपये) की लौटरी लगी है। मैकेनिकल इंजीनियर 48 वर्षीय दलीप ने 102वें महजूज सुपर सैटरडे में यह लौटरी जीती है। वे महजूज कि लौटरी से करोड़पति बनने वाले 30वें विजेता है.
परमानंद दलीप ने कहा कि उस यादगार रात में जब मुझे महज़ूज़ से ईमेल मिला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। सोने के लिए तैयार होने के दौरान, मुझे महज़ूज़ से एक ईमेल मिला, लेकिन मैंने मान लिया कि मैंने या तो एईडी 350 का तीसरा पुरस्कार या एईडी 100,000 का रैफ़ल ड्रा पुरस्कार जीता है। इस धन की सहायता से मैं और मेरा परिवार अपनी सभी आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।