कैराना में जमीनी रंजिश को लेकर कई राउंड फायरिंग, वीडियो वायरल


LP Live, Kairana (Shamli): जमीनी रंजिश के चलते गांव मंडावर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें चार लोग घायल हुए है। उनमें तीन लोगों को गोली लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में एक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को तैनात किया गया।

शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावर में इंतजार और सद्दाम पक्ष के बीच लंबे समय से यमुना किनारे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ग्राम प्रधानी के चुनाव के दौरान भी दोनों पक्षों के बीच रंजिश हुई थी। इंतजार पक्ष के लोगों ने वाट्सएप स्टेटस पर दूसरे पक्ष को गाली-गलौज करते हुए वीडियो लगाया था। इसके बाद दोपहर तीन बजे सद्दाम पक्ष के 10 से अधिक लोग हाथों में देशी मशकट, तमंचे, लाठी-डंडे लेकर आए और दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। दूसरे पक्ष की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई और पथराव भी किया गया। घटना में दोनों पक्षों में चार लोग घायल हो गए। जिनमें एक पक्ष के तीन लोगों को गोली लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कैराना सीएचसी में भर्ती कराया। जिसमें इंतजार पक्ष से रिहान और सद्दाम पक्ष से सद्दाम, उसके पिता उमरद्दीन और चाचा इरफान घायल हुए है। तीनों घायल खतरे से बाहर है, लेकिन उनको हायर सेंटर मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ कैराना श्याम सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार, पुलिस गांव में पहुंची है। अभी एक पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम का कहना है कि जमीनी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है। जिन तीन लोगों को गोली लगी है वह खतरे से बाहर है। इस प्रकरण में जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। गांव में शांति कायम है।
