एमजी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 403 मरीजों को मिला परामर्श

LP Live, Muzaffarnaga : एमजी पब्लिक स्कूल में वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से आंखों का निःशुल्क विराट चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
समाजसेवी स्वर्गीय लाला हरबंसल लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की स्मृति लगाए गए निश्शुल्क विराट नेत्र चिकित्सा शिविर में 403 लोगों ने अपने नेत्रों का परीक्षण कराकर उचित परामर्श लिया, जबकि चिकित्सकों की सलाह पर 96 लोगों को मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में आए मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों, अतिथियों, चिकित्सकों और नेत्र रोगियों का प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने स्वागत किया। स्कूल प्रांगण में स्थित स्वर्गीय लाल हरबंस लाल गोयल की प्रतिमा पर एमजी चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद्र गोयल, एमजी पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भीमसेन कंसल, वरिष्ठ सर्जन डा. एससी. गुप्ता, वरदान नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सचिव विजय शंकर आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
