मुजफ्फरनगर BSA का स्कूलों में निरीक्षण, मिली यह कमियां
LP Live, Muzaffarnagar: बीएसए ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के पांच परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम मिली। उपस्थिति बढ़ाने के साथ उनकी ऑनलाइन हाजिरी लगाने के सख्त निर्देश दिए गए।
बीएसए संदीप कुमार शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय खालापार-1 में निरीक्षण को पंहुंचे। वंहा पंजीकृत 50 बच्चों के सापेक्ष 40 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण करने एवं दैनिक रूप से डिजिटल उपस्थिति अनिवार्यत दर्ज कराने के निर्देश दिए । इसके बाद नगर में प्राथमिक विद्यालय रिफ्यूजी कैंप का निरीक्षण हुआ, जंहा स्टॉफ मिला और पंजीकृत 58 बच्चों के सापेक्ष 36 बालक- बालिका उपस्थित मिले, इंचार्ज अध्यापक को नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। वंही बोपड़ा स्थित
प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट के निरीक्षण के समय दीपा मित्तल वत् पायल मलिक सहायक अध्यापक बाल्य देखभाल अवकाश पर पाई गई, कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में पंजीकृत 248 बच्चों के सापेक्ष 156 बालक बालिकाएं उपस्थित पाए। इसके अलावा अन्य व्यवस्था संतोषजनक मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय बोपाडा के निरीक्षण के समय अनिल कुमार इंचार्ज अध्यापक, सुधा रानी सहायक अध्यापक चिकित्सा अवकाश पर पाई गई। रीमा अनुदेशक अवैतनिक अवकाश पर थी। विद्यालय में पंजीकृत कुल 191 बच्चों के सापेक्ष 136 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया। शाहपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय निजामपुर के निरीक्षण के समय कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में पंजीकृत कुल 96 बच्चों के सापेक्ष 157 बालक बालिकाएं उपस्थित पाये, डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण करने एवं प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया। शुक्रवार को पांच विद्यालयों के निरीक्षण के बाद बीएसए ने सभी स्कूल प्रधानाध्यापकों को ऑनलाइन उपस्थिति लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।