साहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
आज का पंचांग
माघ 09 शक संवत 1944, माघ, शुक्ल, अष्टमी, रविवार, विक्रम संवत 2079। सौर माघ मास प्रविष्टे 16,29 जनवरी सन् 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।
अष्टमी तिथि प्रातः 09:06 तक उपरांत नवमी तिथि का आरंभ।
भरणी नक्षत्र रात्रि 8:21 तक उपरांत कृतिका नक्षत्र का आरंभ।
शुभ योग पूर्वाह्न 11:04 मिनट तक उपरांत शुक्ल योग का आरंभ।
बव करण प्रातः 9:06 तक उपरांत कौलव करण का आरंभ।
चंद्रमा अर्धरात्रोत्तर 2:46 तक मेष उपरांत वृष राशि पर संचार करेगा।
सूर्योदय सुबह 7:10 पर।
सूर्यास्त शाम 5:57 पर।
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 से 12:56 तक।
राहुकाल दोपहर 4:30 से 6 बजे तक।
आज का उपाय तांबे के लोटे में जल में काले तिल डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
संजीव शंकर, अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन