आइडियल किड्स में नन्हें-मुन्हों ने दीपावली गीतों पर किया नृत्य

LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी संजय जैन व साधना मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्नों बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति में अतिथि सत्कार के बाद आरती वंदना, दीपावली आई, रंगीलो मारो ढोलना, चंदा ने पूछा तारों से, वीर जी की सेना चली ,मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दीपावली गीतों को गाकर अपने मनमोहक गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने कार्यक्रम में सहभागी नन्हे-मुन्नों के साथ अध्यापिकाओं के प्रयास की प्रशंसा की। स्कूल निदेशक पीके जैन ने भी कहा कि जैसे सभी दीपों का प्रकाश एक जैसा होता है, उसमें कोई भेद नहीं होता। इसी प्रकार हम सभी को परस्पर भेदभाव को भूलकर एकजुट होकर अपने सम्यक ज्ञान और संस्कारों द्वारा इस वसुधा को प्रकाशित करना चाहिए। आइडियल किड्स द्वारा इन नन्हे-मुन्ने दीयों में संस्कारों का तेल भरने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह निश्चित ही समाज में एक दिव्य प्रकाश फैलाएगा। इस अवसर पर विद्या जैन पूर्व अध्यापिका जैन इंटर कॉलेज, सतपाल जैन, राजेश्वर जैन, पूनम जैन व पूरण सागर जैन आदि मौजूद रहे।
