अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव को देखने पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर
LP, Live, Desk: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को देखने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने उनके पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से काफी देर तक मुलाकात की। अखिलेश यादव ने मनोहर लाल खट्टर को बताया कि अभी स्वास्थ्य में अधिक सुधार नहीं है। बताया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी गंभीर है, लेकिन पहले से हालत में सुधार है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की सेहत में अभी खास सुधार नहीं है। रविवार से उन्हें आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वह अभी आक्सीजन लेवल मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं। चिकित्सक हर दो से तीन घंटे में आक्सीजन का प्रेशर कम कर दवाओं का प्रभाव देख रहे हैं।