उत्तर प्रदेशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

अमृत महोत्सव में कहानी सुनाएंगे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नई दिल्ली में समारोह आज, कलाकारों व कथाकारों को बनाया साझीदार

LP Live, New Delhi: संस्कृति मंत्रालय ने नई दिल्ली में एम्फीथिएटर सेंट्रल विस्टा इंडिया गेट पर शनिवार 26 नवंबर को आयोजित ‘कथाकार’ के 15वें संस्करण आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कथाकारों के साथ साझेदारी की है। इसमें भारत के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कथाकारों के अलावा सात देशों के कथाकार अपने प्राचीन भौतिक रूप में अद्भुत कहानियों और संगीत का प्रदर्शन करेंगे और कहानियां सुनाएंगे।

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार यह महोत्सव 26 नवंबर को एम्फीथिएटर सेंट्रल विस्टा इंडिया गेट में शाम 04 बजे से 7:30 बजे तक कलांजलि के रूप में किया जाएगा, जिसमें कथाकारों द्वारा कठपुतलियों, नृत्यों और यहां तक कि संगीत वाद्ययंत्रों का भी उपयोग किया जाता है जिससे उन्हें कहानी सुनाने और उसे ज्यादा प्रभावशाली बनाने में मदद मिल सके। ‘कथाकार’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी द्वारा किया जाएगा। अद्भुत कहानियों और संगीत का प्रदर्शन करने वालों में भारत के अलावा सात देशों ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मंगोलिया, इज़राइल, सिएरा लियोन, कोरिया के कथाकार भी शामिल होंगे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहली बार मौका
इस वर्ष कथाकार-2022 में पहली बार बॉलीवुड अभिनेता एवं प्रभावशाली कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कहानियां सुनाएंगे, जो प्रसिद्ध संगीतकार और गायक मोहित चौहान के साथ बातचीत करेंगे। वहीं महोत्सव में ‘किस्से, कहानी और सिनेमा’ नामक एक कार्यक्रम में प्रार्थना गहलोत दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा के साथ बातचीत करेंगी। एक अन्य कार्यक्रम ‘किस्से, कहानी और गुफ्तागु’ में मोहित चौहान बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता इम्तियाज अली के साथ बातचीत करेंगे।

सात देशों के कथाकार भी हिस्सेदार
समारोह में शामिल अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में नियाल मूरजानी (ब्रिटेन), लिलियन रोड्रिग्स पांग (ऑस्ट्रेलिया), बातरजाव एर्देनेत्सोग्ट (मंगोलिया), अलीम कामरा (सिएरा लियोन), सारा रूंडले (ब्रिटेन), सेउंग आह किम (दक्षिण कोरिया) और योसी अल्फी (इजराइल) शामिल हैं। इससे पहले इस महोत्सव राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव, डॉ. शशि थरूर, मनोज बाजपेयी, विशाल भारद्वाज, पंकज त्रिपाठी, शांतनु मोइत्रा, इम्तियाज अली, मार्गरेट अल्वा, सुनील शास्त्री, नंदिता दास, सुषमा सेठ और अन्य गणमान्य लोग संबोधित कर चुके हैं। कार्यक्रम में पद्मश्री प्यारेलाल वडाली के पुत्र सतपाल वडाली के साथ सूफी की संगीतमय शाम और प्रह्लाद सिंह टिपानिया की कबीर वाणी के अलावा केरल से रामचंद्र पुलावर और उनकी टीम द्वारा रामायण का कठपुतली नाटक का आयोजन भी होगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button