संसद के शीतकालीन सत्र में ही पेश होगा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक
मोदी की केंद्रीय कैबिनेट ने दी विधेयक को मंजूरी
लोकसभा और विधानसभाओं के एक साथ चुनाव का रास्ता होगा साफ
LP Live, New Delhi: मोदी की केंद्रीय कैबिनेट ने ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी है। मसलन केंद्र सरकार संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पेश करके पारित कराने का प्रयास करेगी। इस विधेकय के प्रावधानों के अनुसार देशभर में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराये जा सकेंगे।
संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार के सामने विपक्ष का हंगामा चुनौती बना हुआ है, लेकिन दोनों सदनों में बहुमत में सरकार आवश्यक विधेयकों और अन्य सरकारी कामकाज को आगे बढ़ा रही है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी से साफ हो गया है कि सरकार इसी संसद सत्र में देश में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘एक देश, एक चुनाव’ पेश करेगी और उसे पारित कराने का प्रयास करेगी। संसद का सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।
कोविद समिति ने की थी सिफारिश
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ की अध्यक्षता वाली समिति ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए सरकार को पहले ही अपनी सिफारिशों की रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकार कर लिया था। इन सिफारिशों के बाद विधेयक के प्रारुप को अब केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने से देश में एक साथ चुनाव कराने की प्रक्रिया तेजी से गति पकड़ेगी। हालांकि इसके लिए अभी भी कई संवैधानिक और व्यवहारिक चुनौतियां सामने होंगी, लेकिन केंद्र सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी संशोधन करने पर भी काम कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह विधेयक देश के चुनावी परिदृश्य में व्यापक बदलाव कर सकता है।