उत्तर प्रदेशकरियरराजनीतिशिक्षा

शिक्षक दिवस: मुख्यमंत्री योगी ने 94 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रदेश में 2.09 लाख टैबलेट वितरण का कार्यक्रम शुरु

प्रदेश में 18,381 स्मार्ट क्लास व 880 आईसीटी लैब का शुभारंभ
LP Live, Lucknow: राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के चयनित 94 शिक्षकों को सम्मानित किया। वहीं उन्होंने प्रदेश में 2.09 लाख टैबलेट वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा योगी ने 18,381 स्मार्ट क्लास व 880 आईसीटी लैब की भी शुरुआत की।

लखनऊ के लोक भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित प्रदेश के 94 शिक्षकों का सम्मानित किया। राज्य पुरस्कार के रुप में उन्होंने सांकेतिक रुप से समारोह में मौजूद 6 बेसिक शिक्षा एवं 6 माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। जबकि इस सम्मान राशि 25000 रुपए पहले ही उनके खाते में स्थांतरित की जा चुकी है। समारोह में मुख्यमंत्री ने 2.09 लाख टैबलेट वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। वहीं उन्होंने प्रदेश में 18,381 स्मार्ट क्लास व 880 आईसीटी लैब का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक दीपक कुमार एवं अन्य अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

मॉर्निंग असेंबली बने पाठ्यक्रम का हिस्सा
इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उन्हों प्रसन्नता है कि आज प्रदेश के उन 94 शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, जो अपने क्षेत्र में कुछ यूनीक कार्य करते हुए दूसरों के लिए एक प्रेरणा बने है, उन्हें सम्मानित करते हुए प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों का आव्हान किया कि वर्तमान पीढ़ी को बनाने के लिए वे मॉर्निंग असेंबली को नियमित रूप से पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं। नए सिरे से पीढ़ियों को बनाने का कार्य आप कर रहे हैं। जो पीढ़ियां बनेंगी, वो जीवन भर आपको याद करेंगी। हमारे शिक्षकों का योगदान हमारे व्यक्तित्व के निर्माण और चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रेरणा देता रहा। वे सुविधाभोगी नहीं थे। वो अल्प संसाधनों में, कम वेतन में कार्य करते थे। उन्होंने उस समय जो मेहनत की तब जाकर आज पीढ़ियां बनीं और यही कार्य आप भी कर सकते हैं। आप भी अपने छात्रों के लिए वंदनीय बन सकते हैं।

तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन
सीएम योगी ने शिक्षकों से कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कोरोना कालखंड के दौरान लागू हुई। इससे जुड़े हुए अनेक कार्यक्रम लागू किए गए। प्रसन्नता है कि आज इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में 2.09 लाख टैबलेट वितरित करने का कार्यक्रम शुरू हुआ है। यानी हर विद्यालय को दो-दो टैबलेट मिलेंगे। इनके उपयोग से विद्यालयों में नए-नए कंटेंट के बारे में जानकारी मिलेगी और विद्यालयों की गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी इसके माध्यम से अपलोड करने में मदद मिल पाएगी।

हर विद्यालय में खेल का मैदान जरुरी
सीएम योगी ने कहा कि 880 आईटीसी लैब्स के साथ ही 18381 उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ हो रहा है। स्मार्ट क्लास केवल उच्च प्राथमिक विद्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालय तक सीमित न रहे, बल्कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में भी इसको उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करें। वहीं उन्होंने स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर उन विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प से जोड़कर इस वर्ष इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न करें। हर विद्यालय में खेल का मैदान जरूर हो, इसके लिए हमें ग्राम पंचायत की भूमि का उपयोग करना होगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button