यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में जुटी योगी सरकार
सीएम फैलोशिप की चल रही योजना में युवाओं को उद्योगों से जोड़ा
दूसरी योजना में एस्पिरेशनल विकासखण्डों में तैनात किये 100 युवा
LP Live, Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से उभर कर विकसित राज्य बनने की ओर कदम बढ़ा रही है। योगी सरकार का आने वाले समय में सूबे को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रुप में विकसित करने का लक्ष्य है।
यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 38 वर्षों के बाद फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योग जगत के समक्ष आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए अनेक सुधार किए हैं। प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सीएम फैलोशिप की दो योजनाएं चल रही हैं। एक योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार ने 100 युवाओं को अलग-अलग उद्योगों के साथ जोड़ा गया है। जबकि दूसरी योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 100 युवाओं को 100 एस्पिरेशनल विकासखण्डों में तैनात किया है। ये युवा विकासखण्ड में जाकर विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। जब यह युवा 03 वर्ष का अपना इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा कर लेंगे, तो इन्हें सरकारी सेवा में आयु में छूट तथा वेटेज उपलब्ध कराया जाएगा।, जिससे इनका समायोजन हो सके। इन सभी कार्यों में उद्योग मददगार हो सकते हैं और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच उपलब्ध करा सकते हैं। इस अवसर पर फिक्की के अध्यक्ष सुभ्रकान्त पांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने आर्थिक और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी के रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के ध्येय पर कार्य कर रही है। राज्य के विकास की कहानी एक मिसाल बन चुकी है। उत्तर प्रदेश, देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
यूपी में एमएसएमई का सबसे बड़ा बेस
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एमएसएमई का अच्छा बेस उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण होता है। प्रदेश में एमएसएमई का सबसे बड़ा बेस है। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में एमएसएमई उद्योग मृतप्राय हो गया था। इसको प्रोत्साहित करते हुए डिजाइनिंग, मार्केटिंग, पैकेजिंग से जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रदेश की ‘एक जिला एक उत्पाद योजना’ देश की लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इसके माध्यम से एमएसएमई उत्पादों की ब्रांडिंग की जा रही है। इस योजना ने प्रदेश को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करते हुए निर्यात हब के रूप में बदलने में सहायता की है। वर्तमान में प्रदेश लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निर्यात कर रहा है। प्रदेश सरकार ने अन्य परम्परागत हस्त शिल्पियों और कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2019 में ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ प्रारम्भ की थी। इस योजना के माध्यम से लगभग 01 लाख हस्तशिल्पियों और कारीगरों के प्रशिक्षण, बैंक से जोड़ने और टूल किट उपलब्ध कराने की कार्रवाई की गई है। बैंकों का ऋण-जमा अनुपात 42-43 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत हो चुका है, इसे 60 प्रतिशत तक ले जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
बुनियादी ढांचे को मिली गति
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर देखने को मिल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज के बीच निर्माणाधीन है। एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग जगह पर औद्योगिक क्लस्टर भी विकसित किए जा रहे हैं। प्रदेश के इस वर्ष के बजट में दो औद्योगिक परिक्षेत्र विकसित करने की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा निवेश की सबसे पहली आवश्यकता है। कोई अपराधी किसी उद्योग में जाकर किसी उद्यमी या कर्मचारी को धमकी नहीं दे सकता। कोई भी जबरन किसी उद्योग को बंद नहीं कर सकता। प्रदेश सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स गठित कर 64 हजार हेक्टेयर भूमि को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कर उद्योगों के लिए लैण्ड बैंक बनाने का कार्य किया है। यही नहीं आज बुन्देलखण्ड के हर घर में नल से शुद्ध पानी पहुंचा दिया गया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो चुका है। बुन्देलखण्ड में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के दो महत्वपूर्ण नोड झांसी और चित्रकूट में स्थापित हो रहे हैं। बुन्देलखण्ड में एयर कनेक्टिविटी का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। एयरपोर्ट निर्माण का कार्य अन्तिम चरणों में है। चित्रकूट और बुन्देलखण्ड में अब अच्छे-अच्छे उद्योग आ रहे हैं। भारी मात्रा में निवेश किया जा रहा है। चित्रकूट एक बेहतरीन पर्यटक गन्तव्य के रूप में विकसित हो सकता है। इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, फिक्की के महासचिव शैलेश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीश शाह, फिक्की उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।