देश

भारतीय रेलवे की यात्री किराए और माल ढुलाई से बढ़ी आमदनी

यात्री किराए से 71 प्रतिशत एवं माल ढुलाई से की 16 फीसदी ज्यादा आमदनी

दिसंबर तक 1109.38 मीट्रिक टन माल की ढुलाई से कमाए 1,20,478 करोड़
रेलवे ने 40197 यात्रियों के किराए से कमाए 48913 करोड़ रुपये
LP Live, New Delhi: भारतीय रेल ने ‘हंग्री फॉर कार्गो’ के मूल मंत्र के साथ मिशन मोड पर ज्यादा से ज्यादा माल ढुलाई करके आय बढ़ाने की नीति अपनाई है, जिसके तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों के दौरान 1109.38 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इस अवधि की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। वहीं यात्रियों के किराए से 48913 करोड़ रुपये की आमदनी कर राजस्व में 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रेल मंत्रालय के मुताबिक भारतीय रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2022 तक नौ माह के दौरान संचयी आधार पर पिछले साल इस अवधि 1029.96 मीट्रिक टन के मुकाबले 1109.38 मीट्रिक टन की माल ढुलाई की है। मसलन इस साल रेलवे की माल ढुलाई में आठ फीसदी सुधार देखा गया है। इस दौरान रेलवे ने माल ढुलाई से 120478 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो पिछले वर्ष 104040 करोड़ रुपये आय की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। भारतीय रेल ने कारोबार में प्रतिस्पर्धी मूल्यों पर सेवा वितरण में सुधार के प्रयासों को बढ़ाया। इसी का नतीजा है कि रेलवे में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक वस्तुओं, दोनों प्रकार से नया ट्रैफिक आ रहा है। शीघ्र नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कार्य ने रेलवे को इस ऐतिहासिक उपलब्धि को प्राप्त करने में सहायता की है।

दिसंबर में तीन फीसदी सुधार
रेलवे के अनुसार दिसंबर 2022 महीने के दौरान 130.66 मीट्रिक टन की प्रारंभिक माल ढुलाई की गई है, पिछले साल दिसंबर 2021 में 126.8 मीट्रिक टन ढुलाई के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक रही। दिसंबर में माल ढुलाई में सुधार की वजह से 14,573 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले साल दिसंबर की 12,914 करोड़ रुपये के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।
———
आरक्षित टिकटों से 46 प्रतिशत और अनारक्षित किराए से 381 प्रतिशत की कमाई
भारतीय रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान मौजूदा वित्तीय वर्ष में यात्री किराए से करी 48913 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो कि 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में उसने 28569 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई थी। रेलवे ने आरक्षित यात्री किराए से पिछले वर्ष के 26400 करोड़ रुपये की तुलना में 38483 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। जबकि अनाराक्षित यात्री किराए में पिछले वर्ष 2169 करोड़ रुपये की तुलना में 10430 करोड़ रुपये की आमदनी की है, जो 381 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।

यात्रियों की संख्या में इजाफा
भारतीय रेल की आरक्षित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 59.61 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष इस अवधि में 56.05 करोड़ की तुलना में छह प्रतिशत अधिक दर्ज किये गये। इसी प्रकार अनारक्षित यात्रियों की संख्या 401.97 करोड़ रही, जो पिछले साल 169.68 करोड़ के मुकाबले 137 प्रतिशत अधिक है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button