उत्तर प्रदेश

भाजपा के जिला मंत्री सुनील दर्शन को भेजा जेल

2002 में मुजफ्फरनगर के बकरा मार्किट में शोभा यात्रा निकलने के दौरान हुए था सांप्रदायिक संघर्ष

LP Live, Muzaffarnagar: एनबीडब्लू वारंट जारी होने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश हुए भाजपा के जिला मंत्री सुनील दर्शन को जज ने जेल भेज दिया। सुनील दर्शन मंगलवार को 20 वर्ष पुराने एक सांप्रदायिक संघर्ष के मुकदमे में कोर्ट में पेशी पर पहंचे थे। इस मामले में 22 आरोपितों पर एफआइआर दर्ज हुई थी।

अभियोजन के अनुसार 15 अक्टूबर 2002 को नगर कोतवाली क्षेत्र के बकरा मार्केट में शोभा यात्रा के दौरान दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने सामने आ गए थे, जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच हुए बलवे, मारपीट और हंगामे के बाद पुलिस ने हिंदू पक्ष के 10 और मुस्लिम पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। इसमें भाजपा के वर्तमान जिला मंत्री सुनील दर्शन को भी नामजद किया गया था। पुलिस के अनुसार 20 वर्ष पूर्व लद्धावाला की और जाने वाली सड़क पर दोनों संप्रदाय के लोग एकत्रित हुए थे, जिनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद एक पक्ष के नौशाद, प्रवेज, यूनुस, जााकिर, दिलशाद, इरशाद, असलम और जाहिद, राशिद एवं सरफराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि दूसरे पक्ष से सुनील दर्शन, कमल, संदीप, समनु, राजू, अनिल त्यागी, नीटू, मनोज, यादराम और राजेश कुमार जौहरी को नामजद किया गया था। इस 20 वर्ष पुराने मुकदमे में नामजद सुनील दर्शन के कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे, जिसके बाद वह मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे। वहीं से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button