खेलदुनियादेशहरियाणा

पेरिस ओलंपिक: महिला निशानेबाज ‘मनु भाकर’ ने दिलाया भारत को पहला पदक

पीएम नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यूपी सीएम योगी ने दी बधाई

हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली है महिला निशानेबाज
LP Live, New Delhi: पेरिस ओलंपिक में महिला वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत की स्टार निशानेबाजी मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाकर शानदार शुरुआत की है। भारतीय दल की ओर से कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड,  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत चौतरफा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गाँव में 18 फ़रवरी 2002 को नेवी मर्चेंट में इंजीनियर  रहे राम कृष्ण भाकर के घर में जन्मी मनु भाकर ने महिला निशानेबाजी में अब तक जितने पदक जीते हैं, उतनी उसकी उम्र भी नहीं है। पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली भारत की स्टार निशानेबाजी मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ भारत के लिए पदकों का खाता खोला है। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही, जिन्हें कांस्य पदक दिया गया। भारतीय महिला निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं, जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता। किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मनु 14 साल की उम्र तक मार्शल आर्ट्स, बॉक्सिंग, टेनिस, स्केटिंग सहित कई खेल में पार्टिसिपेट कर रही थीं और मेडल भी जीत रही थीं।

मनु भाकर को बधाईयां देने का तांता
हरियाणा की रहने वाली अर्जुन अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने पर प्रधानमंत्री ने इसे एक एक अविश्वसनीय उपलब्धि करार दिया है। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि एक ऐतिहासिक पदक! मनु भाकर बहुत बढ़िया, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए! कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर को चौतरफा बधाई मिल रही हैं।

योगी ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने मनु भाकर को बधाई देते कहा कि पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मां भारती को गौरवभूषित करने वाली प्रख्यात निशानेबाज मनु भाकर जी को हार्दिक बधाई! उनकी यह जीत असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा है। विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, स्वर्णिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।

16 साल की उम्र में बनी अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज
हरियाणा की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज का दर्जा मनु भाकर ने महज 16 साल की उम्र में ही हासिल कर लिया था, जब वह वर्ष 2018 के आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में एयर पिस्टल दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत की सबसे कम उम्र की महिला निशानेबाज बनी। इसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में एयर पिस्टल स्पर्धा में फिर दो स्वर्ण पदक जीतकर उसने सनसनी फैला दी। इससे पहले वर्ष 2017 में मनु ने केरल में नैशनल चैंपियनशिप में नौ स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियां बटोरी, जबकि इसी वर्ष फिर एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में मनु ने रजत पदक जीता। इसके बाद उसने पीछे मुडकर नहीं देखा। देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न निशानेबाजी स्पर्धाओं में डेढ़ दर्जन स्वर्ण पदकों समेत दो दर्जन से भी ज्यादा पदक अपने नाम किये हैं। टोक्यो ओलंपिक की स्पर्धा में मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के अलावा 25 मीटर पिस्टल की मिश्रित स्पर्धा में भी हिस्सा लिया, लेकिन उनकी पिस्टल खराब होने के कारण वह पदक से चूक गई थी, जिसके बाद रविवार को पेरिस ओलंपिक में उसने कांस्य पदक पर निशाना साधकर भारत को गौरवान्वित किया।

अभी स्टूडेंट है मनु
मनु भाकर की स्कूलिंग यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर, हरियाणा से हुई है. महज 22 साल की उम्र में ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई भी कर रही हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button