दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, आरोपी बने केजरीवाल
हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर सुरक्षित रखा फैसला
अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ाई
LP Live, New Delhi: दिल्ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य को आरोपी बनाया गया है। कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में सोमवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया। उधर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। यह जांच एजेंसी सीबीआई की ओर से इस मामले में कार्रवाई का यह एक महत्वपूर्ण कदम है। आज सोमवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट में सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 जुलाई को मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दी थी। अब इस मामले में आठ अगस्त को सुनवाई होनी है, तब तक केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं।
केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया
अदालत में सीबीआई की दाखिल चार्जशीट में केजरीवाल को शराब घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता में से एक बताया गया है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत मिली थी। इस चार्जशीट में केजरीवाल के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता के भी नाम शामिल हैं। इससे पहले 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को ईडी मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह जेल से बाहर नहीं आ पाए। हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी। जबकि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुईं थीं। इस दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के. कविता की भी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी थी।
हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर हुई सुनवाई
आबकारी नीति घोटाले के सीबीआई मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार (29 जुलाई) को अरविंद केजरीवाल की सीबीआई की और से हुई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सीबीआई की ओर से विशेष अधिवक्ता डीपी सिंह ने दलीलें दीं। जबकि अरविंद केजरीवाल की ओर से एन हरिहरन और अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पक्ष रखा।