दिल्ली-एनसीआरदेशराजनीतिव्यापार

दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों से टोल वसूलने की तैयारी!

टी-3 के अराइवल टर्मिनल पर लागू हुआ सिस्टम, बाकी जगहों पर जल्द होगा शुरु

दिल्ली एयरोपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डायल) ने तैयार की पूरी रुपरेखा
LP Live, New Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़त वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण करने की दिशा में नया सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत अपनों को लेने या छोड़ने आने वाले लोगों के वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की योजना है। दिल्ली एयरोपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डायल) ने खासतौर से टी-3 के अराइवल टर्मिनल पर ‘एयरपोर्ट टोल टैक्स’ वसूलने के लिए सिस्टम लागू कर दिया है। जबकि बाकी जगहों पर जल्द ही इस सिस्टम को लागू करने की रुपरेखा तैयार कर ली गई है।

केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सूत्रों की माने तो आईजी एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों से उसी प्रकार से टोल टैक्स वसूला जाएगा, जिस प्रकार से देश में टोल रोड़ पर टोल प्लाजाओं पर लिया जाता है। इसकी तैयारी के तहत एयरपोर्ट पर खासतौतर से टी-3 के अराइवल टर्मिनल की थर्ड लेन में नया सिस्टम लगा भी दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत कारों को एक निश्चित समय तक अराइवल टर्मिनल की थर्ड लेन में खड़ा होने की अनुमति दी जाएगी। पहले आठ से दस मिनट तक यह समय मुफ्त रहेगा, लेकिन इसके बाद यदि कोई वाहन और समय तक खड़ा रहता है तो उसे उस समय का चार्ज वसूला जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस एयरपोर्ट टोल टैक्स की शुरुआती दर लगभग 70 रुपए तक तय की जा सकती है, जहां फास्टैग के माध्यम से टोल वसूला जा सकता है।

पहले क्या था सिस्टम
एयर पोर्ट पर इससे पहले भी डायल ने टी-3 के अराइवल टर्मिनल पर एक सिस्टम लागू किया था, जिसमें प्राइवेट गाड़ियों को सीधे अराइवल टर्मिनल में जाने की अनुममति नहीं थी। इसलिए उन्हें कार पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा करना अनिवार्य हो गया था। इसके लिए लागू मार्शल सिस्टम को बदलकर अब एयरपोर्ट टोल टैक्स सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया है। डायल का यह बदलाव अराइवल टर्मिनल में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान की दिशा में किया जा रहा है, ताकि यातायात नियंत्रित रह सके। उम्मीद है कि अब यह नया एयरपोर्ट अराइवल टोल टैक्स सिस्टम यातायात जाम की समस्या से निजात देने में सफल रहेगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button