एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में उत्पाद की गुणवत्ता की जांच को लेकर कार्यशाला
LokPath Live Desk, भारतीय मानक ब्यूरो शाखा गाजियाबाद के तत्वावधान में मंसूरपुर एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में उत्पाद की गुणवत्ता की जांच को लेकर कार्यशाला हुई। इसमें चार विद्यालय होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज, एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज, मंसूरपुर केके जैन इंटर कालेज, अरविंद इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने भाग किया। वर्कशाप में बीआइएस केयर एप और बीआइएस एक्ट की जानकारी दी गई। बीआइएस केयर एप अनूठा एप है, जिससे किसी प्रोडक्ट की क्वालिटी चैक की जा सकती है। सभी विद्यार्थियों को समाज में इस विषय में जागरूकता फैलाने के लिए ट्रेनिंग दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे भारतीय मानक ब्यूरो शाखा गाजियाबाद से डिप्टी डायरेक्टर विक्रांत कुमार, असिटेन्ट डायरेक्टर हरीओम मीना, जीइटी अनुभव वर्मा, विजय कुमार त्यागी, कपिल देव त्यागी, प्रियांशु आर्य, भुवनेश त्यागी, प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विक्रांत कुमार ने बच्चों को बताया कि मोबाइल के प्ले स्टोर से बीआइएस केयर एप को इंस्टाल किया जाता है, जिसकी सहायता से बड़ी आसानी से उत्पाद की गुणवत्ता के बारे में जानकारी कर सकते हैं। आपने अगर मार्केट से कोई प्रोडक्ट खरीदा है, तो अब उसकी गुणवत्ता को आसानी से चैक किया जा सकता है। साथ ही अगर गुणवत्ता अच्छी नहीं है, तो एप से शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। जिसका 90 दिन के भीतर निस्तारण किए जाने का प्रावधान है। हरिओम मीना ने बीआइएस एक्ट का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में 01-02 वर्ष कारावास या दो लाख रुपये तक का जुर्माना दोषी पर किए जाने का प्राविधान है। इस दौरान बच्चों को अन्य जानकारी भी दी गई। कार्यशाला को सफल बनाने में ममता मलिक, रेनू चौधरी, नाजरीन, ज्योति पाल, आदित्य बालियान, अनुज, संजीव मलिक, विक्रान्त, राजीव सिरोहा, विजय पवांर,मदन गोपाल, राजीव वर्मा एवं अनिल शास्त्री सहित अध्यापक व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।