अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
डिलीवरी के दौरान महिला व बच्चे की मौत


LP Live, Muzaffarnagar: बुढ़ाना के डीएवी रोड पर चल रहे एक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान 25 वर्षीय महिला कुमकुम पत्नी अंकुर निवासी गांव नगवा व उसके बच्चे की मौत हो गई। महिला और बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने फर्जी महिला डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। सीएचसी प्रभारी डा. अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि बिना डिग्री के फर्जी डाक्टर द्वारा अस्पताल चलाया जा रहा था और उसकी लापरवाही के चलते ही महिला और बच्चे की मौत हुई है। दूसरी ओर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
