मीरापुर उपचुनाव में 11.46 प्रतिशत मतदान घटा
LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले वोटरों का उत्साह उपचुनाव में सामान्य चुनाव के मुकाबले कम दिखाई दिया है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत 11.46 प्रतिशत घट गया। इतना ही नहीं, 2024 में ही लोकसभा चुनाव में बिजनौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले मीरापुर क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत भी इस उपचुनाव से ज्यादा था।
भारत निर्वाचन आयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशासन के माध्यम से वोटरों को जागरूक करने के कार्यक्रम चलाता है। युवा वोटरों से लेकर बुजुर्ग वोटर अपने मताधिकार के लिए और अधिक जागरूक हो जाते हैं, लेकिन मीरापुर उपचुनाव में हुई वोटिंग प्रतिशत चौंकाने वाला है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की बजाए घट गया है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मीरापुर सीट पर 68.55 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसकी बदौलत वहां से राष्ट्रीय लोकदल के तत्कालीन प्रत्याशी चंदन चौहान को विजय मिली थी। इसके बाद 2024 मार्च में लोकसभा चुनाव की वोटिंग हुई। उस चुनाव में बिजनौर संसदीय क्षेत्र में शामिल मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 59.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस हिसाब से विधानसभा चुनाव के मुकाबले उपचुनाव में 11.46 प्रतिशत मतदान घट गया। लोकसभा चुनाव के हिसाब से देखा जाएं तो लोसभा चुनाव के मुकाबले भी दो प्रतिशत मतदान प्रतिशत मीरापुर में गिरा है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि मीरापुर उपचुनाव में कुल 1,85,325 वोट डाली गई है, जिसके हिसाब से वोटिंग प्रतिशत 57.09 दर्ज हुआ है।