उत्तर प्रदेशशिक्षा

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को निकली मतदाता जागरूकता रैली

LP Live, Muzaffarnagar:लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप के तत्वाधान में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशों के क्रम में आज एक जनपदस्तरीय मतदाता जागरूकता महारैली का आयोजन जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी में किया गया। रैली में पधारे मुख्य विकास अधिकारी  संदीप भागिया का भव्य स्वागत डॉ धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर, शैलेंद्र त्यागी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज , प्रधानाचार्य जैन कन्या इंटर कॉलेज, डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला , विजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, डॉ राजेश कुमारी ,प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी तथा सुचित्रा सैनी द्वारा स्कार्फ पहना कर एवम बुके भेंट करके किया गया ।

मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने छात्र-छात्राओं को एवं रैली में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। जैन कन्या में स्थापित सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाते हुए एवं वॉल ऑफ डेमोक्रेसी पर हस्ताक्षर करते हुए संदेश दिया कि लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक के लिए मताधिकार का प्रयोग करना अनिवार्य है। उन्होंने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। आज की विशाल रैली में 1200 से अधिक छात्रों, लगभग 125 स्काउट ,गाइड्स एवं 200 से अधिक शिक्षको ने प्रतिभाग करते हुए जगह-जगह पर मुख्य मार्गों परआम लोगों से मतदान के उद्घोष के माध्यम से मतदान की अपील की। रैली जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी से होती हुई वकील रोड, गुड मंडी ,गौशाला रोड एवम डाकघर रोड से होती हुई दीप चंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज पहुंची । रैली के समापन पर ग्रैंड चैंबर इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने छात्र-छात्राओं को

संबोधित करते हुए लोकतंत्र को सशक्त करने एवं मताधिकार का उपयोग करने हेतु शपथ दिलाई। अंत में राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारी व शिक्षकों को सूक्ष्म जलपान वितरित किया गया। आज की रैली में यातायात व्यवस्था प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद ओर से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। रैली में स्काउट गाइड डी ओ सी, भारत भूषण अरोड़ा जी का विशेष योगदान रहा। रैली आयोजन में मुख्य रूप से ललित मोहन गुप्ता, प्रमोद कुमार ,संदीप कुमार कौशिक, अनिल कुमार, राहुल कुशवाहा, सत्यकाम तोमर ,अनिल सैनी, किरण रानी सुनीता सहगल, ,आजाद वीर , शैली रंजन ,रुखसार फातिमा, आदि का विशिष्ट सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button