मुजफ्फरनगर-हरिद्वार मार्ग पर इस तिथि से लगेगा वाहनों पर प्रतिबंध
कांवड यात्रा के चलते 22 जुलाई से भारी वाहन बंद, 26 जुलाई से वनवे होगा हाईवे
LP Live, Muzaffarnagar: कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने यातायात डायवर्जन स्कीम तैयार कर ली है। आगामी 22 जुलाई से 3 अगस्त तक हाईवे व गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वहीं 25 जुलाई की मध्यरात्रि से हाईवे पर हल्के व मध्यम वाहन बायी लेन में चलेगे। इसके अलावा 29 जुलाई की मध्यरात्रि से हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि यातायात डायवर्जन का कडाई से पालन कराया जाएगा। कांवड यात्रा के लिए यातायात प्रबंधन इस प्रकार रहेगी।
यह बनाई गई मुजफ्फरनगर के लिए यातायात प्रबंधन योजना
– 22 जुलाई से आगामी 2 अगस्त तक कांवड़ यात्रा को लेकर गंगनहर पटरी व एनएच-58 पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतय प्रतिबंधि रहेगा।
– 22 जुलाई से 3 अगस्त तक मुजफ्फरनगर से मीरापुर से गंगा बैराज , बिजनौर मार्ग पर भारी वाहन आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर प्रतिबंधित रहेगे।
– 25 जुलाई की मध्यरात्रि से 27 जुलाई की मध्यरात्रि तक हल्के व माध्यम वाहन एनएच-58 पर बायी लेन में चलेगे।
– 27 जुलाई की मध्यरात्रि से एनएच-58 पर हरिद्वार की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतय प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेगे।
– 27 जुलाई से 29 जुलाई तक मेरठ की ओर से आने वाले हल्के व मध्यम वाहन एकल दिशा में चलेंगे।
– 29 जुलाई की मध्यरात्रि से 3 अगस्त तक एनएच-58 व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे सभी प्रकार के वाहन पूर्णतय प्रतिबंधित रहेगे।
दिल्ली, बुलंदशहर, गाजियाबाद आदि शहरों के लिए यह रहे रूट डायवर्जन
– दिल्ली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, मुजफ्फरनगर से सहारनपुर, देहरादून व हरिद्वार को जाने वाले हल्के व मध्यम वाहन मवाना, रामराज, मीरापुर, जानसठ, सिखेडा, जानसठ बाइपास, विलासपुर कट, भोपा बाईपास, पचैंडा बाईपास से रामपुर तिराहा, रोहाना, देवबंद को आने व जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करेगे।
– बिजनौर से मुजफ्फरनगर व सहारनपुर को आने व जाने वाले हल्के व मध्यम वाहन गंगा बैराज से मीरांपुर, जानसठ बाईपास,भोपा,पचैंडा बाईपास से रामपुर तिराहे होते सहारनपुर जाएगे और इसी मार्ग से वापस आएगे।
– मुजफ्फरनगर से शामली को जाने वाले वाहन वहलना चौक से पीनना बाईपास, बघरा, तितावी, लालूखेडी, बुटराडा, बनत होते हुए शामली जाएगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।