वसुंधरा सुपर किंग्स ने एमजी को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची बिंदल स्ट्राइकर


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग (एलपीएल) टी-20 मैच के चौथे दिन दो पालिया में चार टीमों के बीच मुकाबले हुए। वसुंधरा सुपर किंग्स ने जीत के साथ मैदान में प्रदर्शन किया और एमजी को पराजित कर दिया। वहीं दूसरी पाली में बिंदल स्ट्राइकर्स के खिलाड़ियों ने फिर बेहतर प्रदर्शन किया। तीसरा मैच जीतने के बाद पुल में टाप किया।
चौथे दिन गुरुवार को पहली पारी में जीएनसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जीएनसीसी ने निर्धारित 20 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य रखा। अनिवेश ने 76 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं अंकित ने सटीक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। प्रियांशु ने 75 रन बनाए और हिमेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 नाट आउट रनों की पारी खेली। फिल्डिंग में जीएनसीसी ने 2 विकेट लिए। इसके बाद बिंदल स्ट्राइकर ने जीत दर्ज कर अपने पूल में टाप किया, जो अब 14 अप्रैल को होने वाले सेमीफाइनल में प्रतिभाग करेंगे। मैन आफ द मैच 75 रन बनाने वाले प्रियांशु को दिया गया। फाइटर ऑफ मैच अंकित चौधरी, बेस्ट फील्डर अनिवेश चौधरी को दिया गया।

वसुन्धरा सुपर किंग्स का जीत के साथ आगाज
गुरुवार को हुए मुकाबले में एमजी ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वसुंधरा सुपर किंग्स की शुरुआत निराशाजनक रही। उन्होंने अपने कप्तान का विकेट जल्दी ही गवा दिया। 54 रनों पर अपने 4 विकेट खो देने पर भी वसुंधरा सुपर किंग्स ने मैच को नहीं छोड़ा, ओपनिंग से एक छोर पर खड़े हुए शांतनु ने शानदार 90 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 163 रनों तक पहुंचाया। आखिर में कृष्ण पाल ने भी शानदार 27 रनों की पारी खेली। इसके बाद एमजी की शुरुआत भी धीमी रही। एमजी की ओर से नमन में 36 रनों का योगदान दिया, एमजी की पूरी टीम 110 रन बनाकर आल आउट हो गई। शांतनु ने चार ओवर में 15 रन देखकर तीन विकेट लिए। इसमें मैन आफ द मैच 90 रन और 3 विकेट लेने वाले वाले शांतनु को दिया गया। फाइटर आफ मैच अमर सिंह, बेस्ट फील्डर मो अरीब को दिया गया।
