उत्तर प्रदेशखेल
कानपुर में होंगे यूपी बालिका टीम के ट्रायल, देखें वर्ग और तिथि


LP LIve, Desk: उत्तर प्रदेश की बालिका अंडर 15 और अंडर 23 क्रिकेट टीमों के चयन के लिए कानपुर में ट्रायल होंगे। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने बताया कि अंडर 15 आयुवर्ग का ट्रायल 17 और 18 अगस्त को हाेंगे। वहीं इस ट्रायल में प्रतिभाग करने वाली बालिका क्रिकेट खिलाड़ी जन्म एक सितंबर 2008 से 31 अगस्त 2010 के बीच होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अंडर 23 बालिका आयुवर्ग में भी ट्रायल कानपुर में होंगे। इसमें प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ी 23 और 24 अगस्त को ट्रायल देंगी। इस वर्ग के लिए एक सिंतबर 2000 के बाद जन्मा खिलाड़ी ही ट्रायल की पात्र होंगी। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ी 15 अगस्त तक ट्रायल और पंजीकरण इंचार्ज मोहमद अरशद को अपना नाम दे सकती हैं।
