अपराधउत्तर प्रदेश

अंतरराज्य पंखिया गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़, चार बदमाश दबोचे

LP Live, Kushinagar: कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में पड़ने वाली माघी मठिया नहर के पास गुरुवार सुबह कार सवार बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई। इसमें अंतरराज्य पंखिया गैंग के तीन बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हुए। वहीं, पुलिस ने एक बदमाश को दौड़ाकर दबोचा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी धवल जायसवाल ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अपनी टीम काे दिए।

दरअसल, पुलिस की टीम को सूचना मिली कि एक कार में बदमाश रामकोला की ओर से जा रहे हैं। इसके बाद टीम सुबह करीब चार बजे माघी मठिया नहर पुल के पास रामकोला पडरौना मार्ग पर वाहनों की जांच करने में जुट गई। इस दौरान जा रही एक स्कार्पियो को टीम ने रुकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो एनएच किनारे कार रूकवा ली। उसमें बैठक चार युवक पुलिस की तरफ फायरिंग करते हुए नहर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो बदमशों के पैर में गोली लगी, जिससे तीन बदमाश घायल हो गए। घायलों की पहचान मुकद्दर अली, जाफर अली व जाहिद अली गढ़िया पैगंबर थाना हजरतपुर जिला बदायूं के रूप में हुई। वहीं समीदुल अली मुनता नगला थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। इनके पास से चार तमंचा, चार कारतूस, सोने चांदी के आभूषण, छीनी, हथौड़ा आदि बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है, जो लूट व चोरी की घटना में वांछित हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button