उत्तर प्रदेश
मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगा त्यागी समाज

LP Live, Muzaffarnagar: त्यागी सभा मुजफ्फरनगर के मंत्री ब्रहमप्रकाश त्यागी ने बताया कि त्यागी समाज के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन मेधावियों के हाईस्कूल में 80 व इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हो, ऐसे मेधावी अपनी अंकतालिका को प्रधानाचार्य से प्रमाणित कराकर त्यागी सभा भवन फ्रेंडस कालेानी, पीके आटो सेंटर अंसारी रोड एवं राजीव त्यागी व सोनू त्यागी भैंसानी कच्ची सड़क पर उपलब्ध करा सकते है। सभी मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान 30 जुलाई को किया जाएगा।
