मुजफ्फरनगर में कोरोना के दो और नए मरीज मिले
LP Live, Muzaffarnagar: कोरोना मरीजों का ग्राफ मुजफ्फरनगर में लगातार बढ़ने लगा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में दो नए मरीज मिले हैं, जिन्हें घर में ही आइसोलेट कर अलग रहने की सलाह दी गई है। चिकित्सक कोरोना के मरीजों में नजला-जुकाम और बुखार के लक्षण बता रहे हैं।
कोरोना की लहर से दूर रहा जनपद एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ चुका है। लगातार चल रही संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। जनपद में दो दिनों के अंदर हुई 60 सदिग्धों की जांच में दो नए मरीज मिले हैं। इसमें एक मरीज देहात क्षेत्र से है और दूसरा मरीज सूजडृ निवासी है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेट कराया है। हालाकि पहले से सक्रिय चल रहे कोरोना के पांच मरीजों में एक मरीज स्वस्थ हुआ है, जिसके चलते वर्तमान में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या छह हो गई है।