
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: एम.जी. वर्ल्ड विजन विद्यालय में वरिष्ठ कक्षाओं के लिए इंग्लिश कोर(301) विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ प्रवीण कुमार एवं रमनीत स्वरूप ने रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रतिभाग किया।


कार्यशाला में शिक्षकों को ब्लूम टैक्सोनॉमी के विभिन्न स्तरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही रीडिंग, राइटिंग, स्पीकिंग तथा लिसनिंग स्किल्स के विकास हेतु प्रभावी शिक्षण विधियों पर चर्चा की गई। रिसोर्स पर्सन ने यह भी बताया कि पोएट्री और प्रोज़ को विद्यार्थियों के लिए किस प्रकार रोचक और अर्थपूर्ण बनाया जा सकता है। कार्यशाला में लगभग बीस स्कूलों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया तथा कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को अद्यतन ज्ञान प्रदान करते हैं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय प्रशासन ने रिसोर्स पर्सन को धन्यवाद ज्ञापित किया।













Total views : 114468