प्रांतीय महासम्मेलन में व्यापारियों ने दिया एकजुटता का संदेश
– जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों के महासम्मेलन में दिया उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन
जीएसटी सरलीकरण सहित व्यापारियों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांग
LP Live, Muzaffarnagar: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रांतीय व्यापारी महासम्मलेन रविवार को मधुर मिलन पैलेस में हुआ। इसमें व्यापारियों ने एकजुटता का आह्वान किया। जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर व्यापारियों के हितों के लिए खड़े रहने का दावे किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव कॉनफैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं सांसद चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवाल, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, सांसद हरेंद्र मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पालिकाध्यक्षिका मीनाक्षी स्वरूप आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय नेकीराम गर्ग के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोरा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रदीप भारद्वाज, उद्योगपति अंकुर गर्ग, भीमसैन कंसल, संपादक अंकुर दुआ आदि ने मंच पर विचार रखे। इस दौरान व्यापारियों की विभिन मांगे रखी गई। कार्यक्रम में डा. संजीव बालियान ने कहा कि वह व्यापारियों हित में रहे हैं। आगे भी उनकी कहीं जरूरत पड़ी तो व्यापारियों के साथ खड़े मिलेंगे। कार्यक्रम में अंत में व्यापारियों ने मुख्य रूप से निम्न मांगे सांसद में उठाने लिए सांसद हरेंद्र मलिक के समक्ष रखी। इसमें 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों के लिए तत्काल प्रभाव से पेंशन योजना लागू करना, व्यापारियों के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर होना, जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त कर सरलीकरण किया जाना , कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों के बराबर होना, व्यापारी की जीवन दुर्घटना बीमा राशि 10 लाख से बढ़कर 20 लाख करना, व्यापारियों को आयुष्मान योजना में शामिल किया जाने आदि मांगे रखी। कार्यक्रम में सुनील तायल, अजय गर्ग, राजीव गुप्ता, कुलदीप मित्तल, राजीव सिंघल, संजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।