आज मुज़फ्फरनगर में योगी आदित्यनाथ, 5 एडिशनल एसपी सहित फोर्स तैनात

LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के मोरना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। गुरुवार को डीएम व एसएसपी ने मोरना में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था । उन्होंने हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के हेलीपेड स्थल पर रात से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा में 5 एडिशनल एसपी समेत पैरामिलिट्री व पीएसी को तैनात किया गया है।

शुक्रवार (आज) को मीरापुर उपचुनाव को लेकर भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (Yogi aaditynath) के प्रस्तावित कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारिया पूरी कर ली है। गुरुवार को डीएम उमेश कुमार मिश्रा व एसएसपी अभिषेक सिंह ने अधिनस्थ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन भी किया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर 5 एडिशनल एसपी ,9 सीओ,8 थाना प्रभारी, 19 इंस्पेक्टर, 625 दरोगा, हैड कास्टेबिल, कांस्टेबिलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा चार कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास चक्रव्यूह बनाया गया है। ताकि किसी तरह की कोई आपात स्थित पैदा न हो।
