मुज़फ्फरनगर में टाइम बम मामला, इमराना व जावेद की रिमांड पूरी
LP Live, Muzaffarnagar: टाइम बम मामले में पुलिस रिमांड पूरा होने पर इमराना और जावेद को मेडिकल कराने के पश्चात जेल में दाखिल कर दिया है। पुलिस को दोनों का 48 घंटे का रिमांड स्वीकृत हुआ था। पुलिस ने इमराना से बरामद दो मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस बरामद मोबाइलों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भी भेज सकती है।
एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने 16 फरवरी को चार टाइम बमों के साथ जावेद निवासी मिमलाना रोड को गिरफ्तार किया था। जावेद ने पूछताछ में बताया था कि उसने यह टाइम बम इमराना निवासी प्रेमपुरी के कहने पर बनाए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था, लेकिन कुछ सवालों के जवाब न मिलने पर पुलिस ने दोनों का रिमांड कोर्ट से लिया था। जांच में सामने आया था कि जावेद ने बम बनाने के लिए बारुद अपने रिश्तेदार निवासी मीरापुर से लिया था। बुधवार सुबह पुलिस दोनों को 48 घंटे के रिमांड पर लेकर आयी थी। शुक्रवार सुबह रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने दोनों का मैडिकल कराकर वापस जेल में दाखिल कर दिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान इमराना टाइम बनवाने व उनके प्रयोग होने के मामले में अधिक जानकारी नहीं दे पायी है। पुलिस ने उसके घर से बरामद दो मोबाइलों की कॉल डिटेल खंगालनी शुरु कर दी है। वहीं जावेद के घर के पीछे से पुलिस को ग्लूकोज की खाली बोतले, सीमेंट, रुई व तराजू मिली थी। एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना कि इमराना से बरामद मोबाइलों को जांच के लिए फोरेंसिक लेब भी भेजा जा सकता है।