उत्तर प्रदेशशिक्षा

विद्यार्थियों को बाल शोषण के प्रति किया जागरूक

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में हुआ कार्यशाला का आयोजन

LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में मेरठ के ग्रामीण समाज विकास केंद्र, जिला विधिका सेवा प्राधिकरण व संस्कार एजुकेशन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बाल शोषण के प्रति जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण विकास केंद्र के गजेंद्र कुमार धमेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया आदि ने संयुक्त रूप से की। इस गौरव मलिक ने बच्चों को बताया, बाल शोषण, बाल
मजदूरी व बाल तस्करी समाज के लिए अभिशाप है। इसको आप और हम सभी के प्रयासों के द्वारा रोका जा सकता है। बाल र्दुव्यवहार या बाल शोषण के खिलाफ आप अपनी शिकायत पुलिस के 112 नम्बर पर या चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर अथवा बचपन बचाव आन्दोलन के हेल्प लाईन नंबर 18001027222 पर कर सकते हैं। संयोजक गजेन्द्र कुमार ने बच्चों को बताया कि कुछ असामाजिक लोग बाल तस्करी में लिप्त है, वे बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी, जबरन वैश्यावृत्ति, अंग व्यापार आदि के लिए करते है अपने थोडे से लालच के लिए मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड करते है, ऐसे व्यक्ति समाज व देश के लिए कलंक है, इनके विरूद्ध कार्यवाही कराने में आप अपनी महती भूमिका अदा कर सकते है, ऐसा करने पर आपका नाम गोपनीय रखा जाता है। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button