जम्मू-कश्मीरदेश

सेना की गाड़ी खाई में गिरने से तीन जवान शहीद

एलओसी के पास गश्त करते हुए कुपवाड़ा में हुआ यह हादसा

LP Live, Desk: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार सुबह उस समय एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब गश्त करते सेना का एक वाहन खाई में जा गिरा। इस घटना में एक जेसीओ समते तीन जवानों के शहीद होने की खबर है।
सेना के सूत्रों के अनुसार जेसीओ और दो अन्य रैंक के जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर कर रहे थे। जब उनका वाहन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पहुंचा तो उनकी गाड़ी एक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी यानी जेसीओ समेत तीन जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा कि कुपवाड़ा जिले के माछल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट गश्त कर रहे सेना के तीन जवानों का वाहन फिसल कर गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना में तीनों जवानों की खाई में गिरकर मौत हो गई।

तीनों के शव बरामद
श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी कि अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं। सेना के अनुसार तीनों जवान डोगरा रेजीमेंट की 14वीं बटालियन के थे। बताया गया है कि एक जेसीओ और दो ओआर का एक दल यहां ‘फॉरवर्ड एरिया में एक नियमित ऑपरेशन टास्क पर था, जहां गश्त के दौरान उनका वाहन ट्रैक पर गिरी बर्फ पर फिसलने के कारण गहरी खाई में जा गिरा। ट्रैक पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ था, जिस पर वाहन फिसलने से खाई में जा गिरा। खाई इतनी गहरी थी कि वाहन में बैठे तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से निकाल लिया गया है।

पहले भी इस क्षेत्र में हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार गत नवंबर महीने में माछिल सेक्टर में भी एक हादसा हुआ था, जहां हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन जवान शहीद और कई जवान घायल हो गए थे। इन शहीद हुए तीन जवानों में सौविक हाजरा, मुकेश कुमार और मनोज लक्ष्मण राव शामिल थे। माछिल के इलाके में इन दिनों बर्फबारी हो रही है और पूरा इलाका बर्फ से ढक गया है। कुछ इलाकों में एक फीट तक बर्फ जम गई है, जिसकी वजह से ऐसे में बर्फ पर गाड़ियों के फिसलने का खतरा बना रहता है।

सिक्किम में शहदी हुए थे 16 जवान हुए थे शहीद
इसके पहले पिछले महीने 23 दिसंबर को भारत-चीन सीमा के पास उत्तरी सिक्किम में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। इस हादसे में चार जवान घायल भी हुए थे। यह हादसा गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा 3 में हुआ था।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button