मुजफ्फरनगर में बिना पंजीकरण चलती मिली तीन पैथोलाजी लैब, ACMO ने लगाई सील
गांधीनगर और कमलनगर में संचालित थी तीनों लैब

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में पिछले पांच वर्षों के अंदर अवैध रूप से खुले अस्पताल, पैथोलाजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग नींद से जाग गया है। विभाग के अधिकारी औचक निरीक्षण पर निकले तो एक ही तीन में तीन पैथोलाजी लैब विभाग में बिना पंजीकरण के चलती मिली। गांधी नगर, कमलनगर और अलमासपुर में संचालित तीनों लैब को विभाग ने सील कर दिया है।

सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया ने जनपद में पंजीकृत पैथोलाजी लैब की सूची देखी। इसके बाद बाद उन्होंने अपंजीकृत चल रही पैथालाजी लैब का औचक निरीक्षण करने के लिए टीम बनाई। इस अभियान की जिम्मेदारी एसीएमओ डा. विपिन कुमार को दी गई। विपिन कुमार बुधवार को सहायक पाकेश कुमार व अन्य कर्मचारियों के साथ नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पहुंच गए। कुछ ही देर के औचक निरीक्षण में उन्हें तीन पैथोलाजी लैब ऐसी मिली, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण नहीं कराया था। इसमें गांधीनगर स्थित एमके लैब, कमलनगर स्थित डायमंड पैथोलाजी लैब कलेक्शन सेंटर और एडवांस पैथोलाजी लैब पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए सील लगा दी। इन लैब पर नियमों के विपरित भी काम होता मिला। एसीएमओ डा. विपिन कुमार ने बताया कि इस प्रकार के अभियान पूरे जनपद में चलेंगे। नागरिक भी पंजीकृत पैथोलॉजी लैब और चिकित्सकों से ही सेवाएं प्राप्त करें, ताकि गलत रिपोर्ट से बच सके।
