टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी, विपक्ष हुआ सक्रिय
LP Live, Muzaffarnagar: भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फोन से मिली धमकी के बाद गौरव टिकैत ने भोराकलां थाने में तहरीर दी । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर विपक्ष भी सक्रिय हो गया। गठबंधन से खतौली विधायक मदन भैया राकेश टिकैत से मिलने उनके घर पहुंच गए।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया हैं। गौरव ने बताया कि कई करीब सात फोन पर कॉल की गई है। पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से भौराकलां थाने में तहरीर दी गई है।
धमकी देने वाले ने भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और गौरव टिकैत को निशाना बनाकर बम से उड़ाने की बात कर रहा है। गौरव टिकैत ने बताया कि धमकी भरी कॉल में कहा कि राकेश टिकट दूर-दूर तक किसान आंदोलन कर रहे हैं और तुम भी मेरठ में आंदोलन की तैयारी कर रहे हो। सरकार को बदनाम करना बंद कर दो, अन्यथा बम से उड़ा देंगे। इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान भी परिवार को कई बार धमकियां दी गई थीं। उधर
भोराकलां थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि भाकियू नेता गौरव टिकट ने धमकी मिलने की शिकायत की है। जिस नंबर से धमकी दी गई है, उसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। जल्द ही उक्त नंबर का पता किया जा रहा है।